ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता की बेटी की मुस्लिम युवक से शादी का भारी विरोध, वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित

Uttarakhand News: यशपाल बेनाम के मुताबिक 26, 27 और 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम तय था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी नेता की बेटी की मुस्लिम युवक से शादी का मुद्दा गर्मा गया है. पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी मुस्लिम युवक के साथ तय हुई थी. जिसका कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई. हिंदुवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद यशपाल बेनाम ने शादी स्थगित कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी नेता और पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि, "मैंने अपनी बच्ची की शादी एक मुस्लिम लड़के से तय की थी. मैंने स्वयं सभी लोगों से इस बात को कहा था कि मेरी लड़की की शादी उसके सहपाठी के साथ, जो कि एक मुस्लिम परिवार से है, शादी करने जा रहे हैं. तमाम लोगों ने शुरू में भी इस बात को स्वीकारा था कि आज कल ये 21वीं सदी का युग है. लड़के-लड़कियां शादी करने के लिए फ्री हैं. सबकी अपनी निजी जिंदगी है."

सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल होने के बाद बवाल

दरअसल, शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ. यशपाल बेनाम कहते हैं कि, "हमने कार्ड छपवाने शुरू किए. आधे कार्ड गए भी लोगों के पास. लेकिन एक कार्ड जो है बाहर से वायरल होने के कारण तमाम संगठनों के द्वारा, लोगों के द्वारा उसपर तमाम तरह की बातें कही गई." उन्होंने आगे कहा कि,

"अब धीरे-धीरे इस तरह का जो माहौल क्रिएट हो गया है कि मुझे लगता है, इस तरह के माहौल के बाद शादी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है."

'28 तारीख को नहीं होगी शादी'

यशपाल बेनाम के मुताबिक 26, 27 और 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम तय था. लेकिन उससे पहले ही विवाद शुरू हो गया. बेनाम कहते हैं कि एक बाप होने के नाते मैंने अपनी बच्ची के प्यार को स्वीकारा. वर पक्ष के साथ बातचीत कर हमने ये शादी करने का फैसला किया था.

"लेकिन जो वर्तमान माहौल चल रहा है, जो एक नगर पालिका अध्यक्ष होने के नाते, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अब मेरी जिम्मेदारी मेरी जनता के प्रति भी है. एक खुशनुमा माहौल बना रहे. सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे. लेकिन वो माहौल शादी के लिए मुझे अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है. इसलिए हम तमाम 26, 27 और 28 तारीख के जो हमारे वैवाहिक कार्यक्रम हैं, उन्हें जो है हम नहीं करने जा रहे हैं."

हिंदू संगठनों ने किया विरोध

इस पूरे मामले में हिंदूवादी संगठन भी कूद पड़े. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को VHP, भैरव सेना और बजरंग दल ने झंडा चौक पर बीजेपी नेता बेनाम का पुतला फूंका और उनकी बेटी की मुस्लिम युवक से शादी पर विरोध जताया. VHP के जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक गौड़ ने कहा, "हम इस तरह की शादी का पुरजोर विरोध करते हैं." बता दें कि गुरुवार को बीजेपी नेता की बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×