ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand: देहरादून में बादल फटा, सोंग नदी का पुल टूटा- कई जगहों पर लैंडस्लाइड

उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Heavy Rain) ने तबाही मचाई है. देहरादून समेत कई जिलों में आसमानी आफत ने कहर बरपाया है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की खबरें भी सामने आई हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ताजा हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देहरादून में फटा बादल

देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बीती रात बादल फटा. घटना की सूचना पर SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गांव में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला. लोगों को पास के ही एक रिसॉर्ट में रखा गया है.

वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से सोंग नदी में बाढ़ आ गई. नदी पर बना पुल भी टूट गया. जिसकी वजह से आसपास के इलाकों से संपर्क कट गया है. सोंग नदी में आई बाढ़ के बाद बस्ती को खाली कराया गया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं.

बारिश के बाद भूस्खलन

(फोटो: क्विंट)

उफान पर कई नदियां

इसके साथ ही सुसवा और रानी पोखर में जाखन नदी में भी बाढ़ आ गई है, जिसके बाद प्रशासन ने आवागमन के लिए रानी पोखरी के नए पुल को खोल दिया है. वहीं देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास में लगातार बारिश के बाद तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. निचले इलाके से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

वहीं भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है. सड़कों पर पहाड़ का मलवा गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बिगड़े हालात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं.

भूस्खलन से सड़क जाम

(फोटो: क्विंट)

CM धामी लगातार बनाए हैं नजर

बारिश की वजह से प्रदेश में मची तबाही पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नजर है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश से जिन जगहों पर नुकसान हुआ है उन सभी स्थानों पर हमारी आपदा प्रबंधन, SDRF की टीम और अन्य प्रशासन के लोग मौके पर तैनात हैं. मैं भी मौके पर जाने की कोशिश कर रहा हूं और वहां राहत कार्यों के काम का जायजा लूंगा.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 23 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नौनीताल, चम्पावत, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है.

इनपुट- मधुसूदन जोशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×