ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के मंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव, सीएम हुए होम क्वॉरंटीन

कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम समेत सभी मंत्री जो बैठक में शामिल हुए थे होम क्वॉरंटीन किए गए हैं. 

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके केबिनेट मंत्रियों को होम क्वारंटीन किया गया है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी समेत परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम समेत सभी मंत्री जो बैठक में शामिल हुए थे होम क्वॉरंटीन किए गए हैं.

सबसे पहले सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थी, जिसके बात उनके सभी परिवारवालों का टेस्ट किया गया, जिसमें उनके बेटे, पोते और बहू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि 29 मई को सीएम की अध्यक्षता में मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें कई मंत्री भी शामिल हुए थे. बैठक में शामिल हुए सभी सदस्यों को होम क्वॉरंटीन किया गया है.

इसके अलावा मंत्री सतपाल महाराज के ऑफिस स्टॉफ की भी कोरोना टेस्टिंग की गई है. बताया जा रहा है कि 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ऋषिकेश AIIMS में चल रहा इलाज

ऋषिकेश एम्स के पीआरो हरीश थपलियाल ने बताया कि, मंत्री सतपाल और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज एम्स में चल रहा है. उनकी पत्नी पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद पांच लोगों को भर्ती कराया गया है.

उत्तराखंड में रविवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 907 हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×