ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना से लेकर सिवान तक, क्यों बिहार पुलिस के कामकाज पर उठ रहे सवाल?

वायरल वीडियो में बिहार पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रही है

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस होती तो लोगों के रक्षा के लिए लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जहां रक्षक ही भक्षक नजर आता है. बिहार पुलिस के ऐसे दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक में पुलिस जबरदस्त तरीके से लाठी मारते हुए नजर आ रही है तो दूसरे में वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए.

पहली घटना सिवान जिले की है जहां पंचायत चुनाव के दौरान एक मुखिया की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के वर्तमान मुखिया अनूप मिश्रा की पुलिस पिटाई करती नजर आ रही है.

खबर के मुताबिक मुखिया अनूप मिश्रा शुक्रवार को शेखपुरवा गांव के मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. वहां वो फिर से मतदान कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस और मुखिया के सर्मथकों में झड़प हो हुई. कुछ देर बाद अचानक पुलिस ने आ कर उन पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. मुखिया की पीटाई इतनी जबरदस्त तरीके से हुई कि बाद में पुलिस को उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.

0

दूसरी खबर है पटना के बेली रोड की जहां वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली. मोटर साइकिल पर सवार दो युवक पुलिस चेकिंग देख वापस लौटने लगे क्योंकि उनमें से एक युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा और हेलमेट की मांग की. युवक द्वारा अस्पताल जाने का हवाला दिया जाने लगा और बात बढ़ गयी.

कथित तौर पर इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और युवक पर हाथ चलाते हुए अपराधी बताने लगा और उसे कोतवाली थाने ले गयी. पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल तक छीनने की कोशिश की. बीच सड़क पर इस घटना को होता देख बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पीड़ित युवक ने पुलिस के वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.

यह पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड की गई है. कई लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वो वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें