तमिलनाडु में 31 मई तक लॉकडाउन है, राज्य समेत पूरा देश अभी कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. इस बीच तमिलनाडु में ही एक ऐसी शादी सुर्खियों में है, जो 'हवा' में की गई, कई दर्जन लोगों के बीच, बिना मास्क या कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए हुए शादी का समारोह स्पाइसजेट के चार्टर्ड प्लेन में आयोजित किया गया.मदुरई से बेंगलुरु के लिए इस प्लेन को बुक किया गया था. शादी की जो वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं, उनमें दुल्हा-दूल्हन सजे हुए दिख रहे हैं, कई कैमरों के बीच बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए दोस्त-रिश्तेदार खड़े हैं और शादी की रस्में निभाई जा रही हैं, वीडियो शूट किया जा रहा है.
DGCA तक पहुंचा मामला, एयरलाइन भी करेगी कार्रवाई
मदुरई एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को ये बात पता नहीं थी कि ये बीच रास्ते शादी करने जा रहे हैं.
DGCA ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दिए है और एयरलाइन-एयरपोर्ट अथॉरिटी से विस्तृत रिपोर्ट मंगाई गई है. जो स्पाइसजेट का क्रू प्लेन में था, उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है. एयरलाइन को ये निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया है उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाए.
उधर स्पाइसजेट का कहना है कि 23 मई के लिए ये फ्लाइट एक ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक की गई थी. ये बताया गया था कि शादी के बाद की 'जॉय राइड' के लिए ये बुकिंग की जा रही है.
क्लाइंट को पहले से ही कोविड गाइडलाइंस के बारे में बताया गया था और ऐसे किसी भी गतिविधि को करने की मनाही थी. लेकिन आग्रह और बार-बार याद दिलाने के बावजूद यात्रियों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया. अब एयरलाइन नियमों के हिसाब से कार्रवाई कर रही है.स्पाइसजेट
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें शेयर हो रही हैं और इसकी आलोचना की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)