कोरोना के चलते पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं ही चालू रहेंगी. निजी दफ्तर और स्कूल कॉलेज सब बंद रहेंगे. सब्जी फल और दूध की दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी. आदेश के मुताबिक शाम 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी
पश्चिम बंगाल में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 20, 846 केस सामने आए थे. वहीं 136 लोगों की मौत हुई थी. अभी तक बंगाल में 12, 9993 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान तमाम नेताओं की रैली में जुटने वाली भीड़ को लेकर आलोचना भी हुई थी, जहां ये नेता लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे थें, वहीं इनकी रैलियों की भीड़ कोरोना फैला रही थी. अब चुनाव के बाद करोना को रोकने के लिए तमाम सख्ती अपनाई जा रही है.
देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, कोरोना लोगों पर कहर बनकर टूटा है, रोजाना 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं और 3,890 लोगों की मौत हुई है.
12 मई को, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा 4,205 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 7 मई को देश में अब तक के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना: एक्टिव केस वाले टॉप 5 राज्यों में अब UP नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)