पश्चिम बंगाल में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की टीम ने बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ की मौत के मामले में एक व्यक्ति निलय सिंह को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'सुसाइड नोट' में निलय सिंह का नाम लिखा था.
देवेंद्र नाथ का शव सोमवार को उत्तरी दिनाजपुर जिले के बिंदल गांव में उनके घर के पास एक दुकान के बाहर बरामदे की छत से लटका हुआ मिला था. बीजेपी ने देवेंद्र नाथ की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है. पार्टी का आरोप है कि विधायक की हत्या हुई है. हालांकि राज्य सरकार ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ऐसा संकेत मिल रहा है कि यह सुसाइड का मामला है.
बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर देवेंद्र नाथ की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की. यह प्रतिनिधिमंडल बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलने गया था.
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय ने कहा था, ‘‘हमें वहां की किसी भी एजेंसी पर कोई भरोसा नहीं है. हमने राष्ट्रपति जी से मांग की है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.’’इसके अलावा उन्होंने कहा था,
‘‘ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, जहां पर जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं रह सकते. इसलिए इस सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.’’कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी महासचिव
एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और देवेंद्र नाथ का शव लटका हुआ मिलने की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का एक लेटर उन्हें सौंपा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)