ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: कूचबिहार फायरिंग में 4 की मौत, BJP-TMC के अलग-अलग आरोप

पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग चल रही है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में शनिवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की जान चली गई है, जबकि 4 घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को 'काफी दुखद' बताया है और चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फायरिंग के बाद केंद्रीय बलों पर आरोप लगाते हुए टीएमसी की डोला सेन ने कहा, ‘’सेंट्रल फोर्सेज ने दो बार फायरिंग की. मठबंगा (कूचबिहार) के ब्लॉक 1 में एक शख्स की मौत हो गई और 3 घायल हो गए, सिताल्कुची ब्लॉक में 3 की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल हो गया. सेंट्रल फोर्स लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं और वे सीमाएं लांघ चुकी हैं.’’

इस घटना को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि CISF ने कथित तौर पर खुद पर हमला होने के बाद फायरिंग शुरू की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने CRPF पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है, ‘’CRPF ने आज सिताल्कुची में 4 लोगों को मार दिया. सुबह एक और मौत हुई थी. CRPF मेरी दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश के तहत एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है. CRPF ने कतार में खड़े वोटरों को मारा है.’’

दूसरी तरफ, घटना को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘’कूचबिहार में जो हुआ वो बहुत दुखद है. मेरी सहानुभूति उन लोगों के परिवारों के साथ है जो मारे गए, मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. दीदी (ममता बनर्जी) और उनके गुंडे बीजेपी के प्रति लोगों के समर्थन को देखकर हैरान हैं. वह इस स्तर तक पहुंच गई हैं क्योंकि वह अपनी कुर्सी को फिसलते हुए देख सकती हैं.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’मैं दीदी, टीएमसी और उनके गुंडों को स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा कि उनके तरीकों को बंगाल में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि कूचबिहार में घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.’’

इस बीच चुनाव आयोग ने स्पेशल ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट के आधार पर सिताल्कुची विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 126 पर वोटिंग को टालने का आदेश दिया है. आयोग ने शनिवार शाम 5 बजे तक उनसे और चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से डीटेल्ड रिपोर्ट्स भी मांगी हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे फेज के लिए वोटिंग हो रही है. इस फेज में उत्तर बंगाल में कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के साथ-साथ दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में कुल 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

इससे पहले कूचबिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थीं. ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×