ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल:BJP का आरोप,जेपी नड्डा की रैली को पुलिस ने नहीं दी इजाजत

इससे पहले AIMIM ने भी आरोप लगाया था कि असदुद्दीन ओवासी की रैली के लिए पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिली थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले अपने मिशन बंगाल पर आज फिर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे हैं. इसी दौरान जेपी नड्डा ने 'लोक्खो सोनार बांग्ला' कैंपेन लॉन्च किया. अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम ममता बनर्जी के आदेश पर पुलिस ने घोष पारा रोड पर ‘पोरिबोर्तन यात्रा’ की इजाजत नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा,

बैरकपुर सिटी पुलिस ने घोष पारा रोड पर कंचनपाड़ा से बैरकपुर के बीच ‘पोरिबोर्तन यात्रा’ को मुख्यमंत्री के आदेश पर रद्द कर दिया है. यात्रा टाल दी गई है और हम यात्रा शुरू कराने के लिए कोर्ट जाएंगे. जेपी नड्डा का बाकी कार्यक्रम चलता रहेगा.

बता दें कि इससे पहले एआईएमआईएम ने भी आरोप लगाया था कि पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवासी की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली को पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिली थी, जिस वजह से रैली को रद्द कर दिया गया है.

बंगाल सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा

कैंपेन लॉन्च के दौरान जेपी नड्डा ने कहा,

आजादी के इतने वर्षों बाद भी बंगाल में हम मौलिक आवश्यकताओं के लिए जूझ रहे हैं. ये कैसा बंगाल बना दिया गया? विकास की चीजें बंगाल में पहुंच नहीं रही हैं. बंगाल में विकास की चीजों को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी. भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं. 

जेपी नड्डा का किसानों के जरिए ममता सरकार पर निशाना

जेपी नड्डा ने कहा,

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी. 

बता दें कि बंगाल में बीजेपी ने मिशन सोनार बांग्ला कैंपेन के तहत 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है और मेनिफेस्टो के लिए सुझाव मांगे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×