ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजभवन में 15 अगस्त कार्यक्रम में नहीं गईं ममता, गवर्नर खफा

बनर्जी ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिली. ममता बनर्जी स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल से मिलने उनके आवास तो पहुंचीं, लेकिन राज भवन में शाम में होने वाले कार्यक्रम से नदारद रहीं. सीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर राज्यपाल धनखड़ ने आपत्ति जताई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा कि वो ममता बनर्जी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से स्तब्ध हैं. उन्होंने लिखा, "राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम और अधिकारियों की अनुपस्थिति ने मुझे चौंका दिया है. हमें स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान बढ़ाने की जरूरत है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दियाय. मेरे पास शब्द नहीं हैं."

राज्यपाल धनखड़ ने एक दूसरे ट्वीट में फोटो पोस्ट की, जिसमें वो एक खाली सीट के बगल में बैठे हैं. उन्होंने लिखा कि ये खाली सीट सीएम ममता बनर्जी के लिए थी.

“राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम ममता बनर्जी की ये खाली सीट काफी कुछ कहती है. इसने ऐसी अनचाही स्थिति पैदा कर दी है जो पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृति और लोकाचार के अनुरूप नहीं है.”
राज्यपाल जगदीप धनखड़

परेड के बाद सीधा राज भवन पहुंचीं थीं ममता बनर्जी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राज्यपाल से मुलाकात करने राज भवन पहुंचीं. उनके साथ मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, राज्य पुलिस प्रमुख वीरेंद्र और सिटी पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा भी थे.

बनर्जी ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो शाम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी, इसलिए वो बिना अपॉइंटमेंट लिए ही मिलने आ गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×