ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल के राज्यपाल को जादवपुर यूनिवर्सिटी में जाने से रोका गया

घटना को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कई ट्वीट किए हैं

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 24 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में घुसने से रोक दिया. इसके बाद धनखड़ यूनिवर्सिटी कैंपस से रवाना हो गए. बता दें कि धनखड़ यूनिवर्सिटी के वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने गए थे. धनखड़ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस कर्मचारी संघ के प्रदर्शनकारियों ने धनखड़ को काले झंडे दिखाए और सुबह साढ़े दस बजे कैंपस के गेट नंबर 5 पर उनकी कार रोक दी. प्रदर्शनकारियों ने ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए और ‘‘नो NRC, नो CAA’’ की तख्तियां दिखाईं.  

धनखड़ ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि यूनिवर्सिटी में कानून के राज पर गंभीरता से समझौता किया गया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि कुलपति को नियम पुस्तिका के मुताबिक चलने और दीक्षांत समारोह के संबंध में मेरे निर्देशों का पालन करने के मेरे निर्देश के बावजूद ऐसा किया गया. इस समय पूरी तरह असहाय महसूस करते हुए मैं जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर से जा रहा हूं.’’ उन्होंने अपने ट्वीट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया.

सिलसिलेवार ट्वीट कर राज्यपाल ने कुलपति सुरंजन दास पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घटना पर ‘‘मूक दर्शक’’ बने हुए हैं.

धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि कुलपति निष्क्रिय अवस्था में हैं और मूक दर्शक बने हुए है. यह हरकत उन ताकतों की है जो यह नहीं जानते कि इसका शिक्षा पर अल्पकालिक और दीर्घकालिक रूप में क्या असर पड़ेगा.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×