ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में कल से इंटरनेट सेवाएं बंद, जानिए क्या है वजह?

West Bengal: कक्षा 10 के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा 7 मार्च से 16 मार्च के बीच होने वाली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने गुरुवार 3 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में इस महीने (मार्च) सात दिनों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3:15 बजे के बीच इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश पारित किया. इन तारीखों पर "गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने" के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया गया है.

  • 7 मार्च

  • 8 मार्च

  • 9 मार्च

  • 11 मार्च

  • 12 मार्च

  • 14 मार्च

  • 16 मार्च

बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिले में कुछ समय के लिए नेटबंदी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर लिया गया फैसला 

हालांकि, वॉयस कॉल, एसएमएस के माध्यम से मैसेज के प्रसारण और समाचार पत्रों के प्रकाशन या वितरण पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. "इसलिए, संचार और ज्ञान और सूचना का प्रसार किसी भी तरह से नहीं रोका जाता है," आदेश में कहा गया है.

इसके अलावा,अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामलों के विभाग द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि "खुफिया रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि अगले कुछ दिनों में कुछ क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों के लिए इंटरनेट प्रसारण और वॉयस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी का उपयोग किया जा सकता है.

यह फैसला तब लिया गया है जब कक्षा 10 (मध्यम परीक्षा) के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 2022 ऑफलाइन परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म होने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×