उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की एक विधवा महिला ने वहां के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिवार के छह अन्य लोगों पर सालों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. इससे ठीक पहले इस खबर से सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार की परेशानी बढ़ने की संभावना है.
'एक महीने तक होटल में रखा'
भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम बदन सिंह ने मंगलवार को कहा, "महिला बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे से 2014 में मिली. उसका कहना है कि उनके द्वारा उसका शादी के बहाने कई सालों से यौन शोषण किया गया. महिला के पति की 2007 में मौत हो गई थी."
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने यह भी कहा कि विधायक के भतीजे ने उसे 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान करीब एक महीने तक भदोही के एक होटल में रखा, जहां उससे विधायक और उसके परिवार के अन्य लोगों ने दुष्कर्म किया.
मामले को आगे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को सौंप दिया गया है.
ऑडियो और फोटो वायरल
आरोप लगाने वाली महिला के साथ विधायक और उनके भतीजे की कथित बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. कथित वायरल ऑडियो में महिला विधायक से बातचीत कर रही है, जिसमें वह उसे शादी का झांसा देने वाले उनके भतीजे को समझाने की गुहार लगा रही है. विधायक बाहर होने की बात बताते हुए, यह कहते सुने जा रहे हैं कि वापस आने पर इस बारे में बात करेंगे. एक अन्य ऑडियो में विधायक के भतीजे संदीप के साथ रो-रोकर महिला बात कर रही है. दूसरी ओर, विधायक के भतीजे के साथ महिला की कथित तस्वीरें भी व्हाट्सऐप में सर्कुलेट हो रही हैं.
'आरोप साबित हुआ तो पूरा परिवार फांसी पर चढ़ने को तैयार'
महिला के आरोपों पर बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा, ‘’ये पूरा मामला फर्जी है. अगर आरोपों में सत्यता मिली तो उनका पूरा परिवार फांसी पर चढ़ने को तैयार है.’’ उन्होंने कहा, ‘’इस मामले में जो तस्वीरें और ऑडियो सामने आए हैं, वह बिल्कुल फर्जी है. हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई या यूपी सरकार की कोई निजी एजेंसी करे.’’ विधायक ने ज्ञानपुर सीट से निर्दलय विधायक विजय मिश्रा पर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: महिला सब-इंस्पेक्टर की हत्या के बाद दारोगा ने की खुदकुशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)