ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह की कोशिश की  

महिला का कहना है कि महराजगंज थाने में उसने पुलिस से शिकायत की थी,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरप्रदेश में एक 35 साल महिला ने मंगलवार दोपहर को विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. महाराजगंज जिले महिला को गंभीर हालत में एक सिविक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला ने अखिलेश तिवारी नाम के शख्स के साथ शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महिला ने बाद में आसिफ नाम के एक व्यक्ति से शादी कर ली और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. जैसे ही आसिफ को सऊदी अरब में नौकरी मिल गई, उसके परिवार ने कथित रूप से उसे प्रातड़ित करना शुरू कर दिया. सूत्रों ने कहा उत्पीड़न से तंग आकर वह लखनऊ अपनी जान देने पहुंच गई.

महिला का कहना है कि महराजगंज थाने में उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. तो वो इंसाफ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी, लेकिन जब सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो निराश होकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×