सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द ही तीन हजार सब-इंस्पेक्टर और 30 हजार कांस्टेबल की भर्ती करने को कहा है. साल 2015 के रिकॉर्ड के मुताबिक देश में करीब 4 लाख 33 हजार पुलिसकर्मियों की कमी है. वहीं सिर्फ उत्तर प्रदेश में करीब एक लाख से ज्यादा सब-इंस्पेक्टर और सिपाहियों के पद खाली हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने छह राज्यों की सरकार से पुलिस भर्ती और पुलिस जवानों की कमी को लेकर तलब किया था.
इस मामले पर जस्टिस खेहर ने कहा था कि पुलिस भर्ती का मामला 2013 से रुका हुआ है, लेकिन इन राज्यों ने कुछ नहीं किया. जस्टिस खेहर ने यूपी सरकार से कहा था कि इतने पद खाली हैं, तो आप लोगों को रोजगार क्यों नहीं देते?
अब कोर्ट इस मामले की निगरानी करेगा और भर्तियों पर नजर रखेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)