ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी ने देखी ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’, आरजेडी ने उठाए सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने देखी ‘सुपर 30’ फिल्म, विरोधी बोले बाढ़ का भपाय क्यों नहीं करते

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 देखकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. विरोधियों को इस बात से ऐतराज है कि बिहार बाढ़ से बेहाल है और सुशील मोदी फिल्म देखने में मस्त हैं. बिहार में बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों लोग बाढ़ से बेहाल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऋतिक रौशन  2 दिन पहले ही  अपनी फिल्म की सफलता पर पटना गए थे और उन्होंने  डिप्टी सीएम सुशील कुमार से भी मुलाकात की थी. सुशील मोदी से मुलाकात के बाद ऋतिक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ‘आपसे मिलकर मुझे प्रेरणा मिली’

सुशील मोदी कुछ और नेताओं के साथ सुपर 30 देखने पहुंचे थे, जिसपर विरोधी पार्टी आरजेडी ने सवाल उठाते हुए कई ट्वीट भी किए थे.

पटना में टैक्स फ्री ‘सुपर 30’

ऋतिक की ये फिल्म ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी है, जो पटना में अपना कोचिंग इस्टीट्यूट चलाते हैं. ऋतिक रौशन ने इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभाया है. इसी सिलसिले में ऋतिक पटना पहुंचे थे और उनकी फिल्म बिहार में टैक्स फ्री किए जाने पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी से मुलाकात की थी. 12 जुलाई को रिलीज होने के बाद, तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई कर ली है.

बिहार के आनंद कुमार पिछले 17 साल में सैकड़ों आर्थिक रूप से गरीब मगर मजबूत इरादे वाले बच्चों को IIT पहुंचा चुके हैं. अब ये बच्चे कई बड़ी MNC कंपनियों में, सरकारी संस्थानों में बड़े ओहदे पर काम कर रहे हैं.

आनंद कुमार के लिए मैथमेटिक्स से प्यारा कुछ भी नहीं है. आनंद जब ग्रेजुएशन में थे उस वक्त  रामनुजम स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स नाम से एक क्लब बनाया था. जहां गणित से प्यार करने वाले लोगों के सवाल और जवाब को जगह मिलती थी.

ये भी पढ़ें- ‘सुपर 30’ के रियल हीरो आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×