तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई (आईएएनएस)। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि राज्य में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है और सैंपल को एनआईवी पुणे प्रयोगशाला भेजा गया है।
परिणाम दिन में बाद में आने की संभावना है।
विदेश से आए संदिग्ध की पहचान हो गई है, वह एक ऐसे व्यक्ति का निकट संपर्क था जो मंकीपॉक्स के लिए सकारात्मक निकला था, और इसलिए इस व्यक्ति को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
जॉर्ज ने कहा, किसी भी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि चीजें नियंत्रण में हैं। अब हम परीक्षा परिणाम आने का इंतजार करेंगे।
--आईएएनएस
पीजेएस/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)