ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा,गुरुवार को सामने आए 103 मामले

जानिए स्वाइन फ्लू से कैसे करें बचाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. अकेले गुरुवार को ही 103 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस साल दिल्ली में स्वाइन फ्लू से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 1,196 पहुंच गया है.

डीजीएचएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से 6 मौतें हो चुकी हैं. 6 फरवरी तक बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 1,093 था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 1 शख्स दिल्ली का है और बाकी के 5 लोग दूसरे शहरों के हैं. स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 मौतें

सोमवार तक दिल्ली सरकार ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन मंगलवार को एक मौत दर्ज की गई. जबकि केंद्र के 2 अस्पतालों ने इस साल स्वाइन फ्लू से 13 मौतों की पुष्टि की थी. सफदरजंग अस्पताल के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू से 3 मौतें हुई हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 मौतें हुई हैं. इन 10 लोगों में से 9 दिल्ली के रहने वाले थे.

स्वाइन फ्लू से कैसे बचें?

  • हवा में फैले वायरस से बचने के लिए बाहर जाते समय मुंह को कपड़े या मास्क से ढकें
  • समय-समय पर ढंग से अपने हाथ धोएं
  • भीड़भाड़ में जाने से बचें
  • सफाई का खास ध्यान रखें
  • रोगी के कपड़ों और बिस्तर को साफ-सुथरा रखें
  • सार्वजनिक जगहों पर (खासकर संक्रमित लोग) खांसने और थूकने से बचें
एक जरूरी चीज यह भी है कि स्वाइन फ्लू से संक्रमित लोग अपना मुंह ढककर रहें ताकि इस वायरस का इन्फेक्शन दूसरों को ना हो जाए.

स्वाइन फ्लू का संक्रमण वैक्सीनेशन के जरिए भी रोका जा सकता है. एक सीजनल फ्लू की वैक्सीन इन्फ्लूएंजा वायरस से आपको 8-10 महीनों के लिए 60-80 फीसदी सुरक्षा दे सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×