केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इसकी जानकारी साझा की है। सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए रेड्डी ने एएसआई के एक बयान को साझा किया। इसमें लिखा है कि उत्सव के हिस्से के रूप में 5 से 15 अगस्त तक किसी भी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के साथ-साथ पुरातत्व स्थल संग्रहालयों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
दरअसल पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगे वाली डीपी लगाने का आग्रह किया है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)