ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में जल्द बनेगी नई सरकार, चल रही हैं तैयारियां- तालिबान प्रवक्ता

अफगानिस्तान की नई सरकार का गठन जल्द पूरा होगा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 19 अगस्त को अफगानिस्तान तालिबान के प्रवक्ता सोहेल साहिनी के साथ विशेष साक्षात्कार किया। भविष्य में तालिबान के देश निर्माण लक्ष्य की चर्चा में साहिनी ने कहा कि हाल में अफगानिस्तान के विभिन्न पक्ष नयी सरकार के गठन पर चर्चा कर रहे हैं। मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल की कंधार प्रांत की यात्रा का मकसद विभिन्न पक्षों के साथ सलाह-मशविरा कर एक खुला और समावेशी इस्लामी सरकार का गठन करना है। अनुमान है कि यह काम जल्द ही पूरा होगा।

साहिनी ने कहा कि भविष्य में अफगान सरकार में अफगानिस्तान के जाने-माने व्यक्ति और राजनीतिज्ञ शामिल होंगे। तालिबान के मौजूदा ढांचे के मुताबिक, भविष्य में अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ कमेटी की स्थापना होगी। नयी सरकार के नेता संभवत: तालिबान के नेता होंगे। तालिबान और गैर-तालिबान के लोग संयुक्त रूप से नयी सरकार का गठन करेंगे।

अफगानिस्तान के पुन:निर्माण और शांति बनाये रखने की चर्चा में साहिनी ने कहा कि उन्होंने कई बार चीन का दौरा किया था। अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण पुन:निर्माण में चीन हमेशा भूमिका अदा करता रहा है। खास तौर पर अफगानिस्तान की शांतिपूर्ण सुलह को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में चीन ने रचनात्मक भूमिका अदा की है। चीन और अफगानिस्तान के बीच संपर्क बरकरार रहा है। हाल में अफगानिस्तान के प्रतिनिधि मंडल ने चीनी विशेष दूत से भी मुलाकात की। लम्बे अरसे से चीन ने अफगानिस्तान की शांतिपूर्ण सुलह के लिए सक्रिय योगदान प्रदान किया है। अफगानिस्तान को आशा है कि भविष्य में चीन भी अफगानिस्तान के निर्माण के लिए नया योगदान प्रदान कर सकेगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×