ADVERTISEMENTREMOVE AD

Drugs गिरोह का भंडाफोड़, चेन्नई से 1 करोड़ रूपए की दवाएं जब्त

पुलिस ने ए. जुन्नाथ अली, एन. अजहरुद्दीन और नूरुल अमीन को वाशरमेनपेट और ट्रिप्लिकेन से भी गिरफ्तार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। तमिलनाडु (Tamilnadu) की पुलिस ने एक ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ कर चेन्नई से 1 करोड़ मूल्य की दवाएं जब्त की।

बुधवार को गिरफ्तार किए गए ड्रग गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि गिरोह के जाल अन्य देशों में फैले हुए हैं और रैकेट के पीछे ड्रग पुशर्स का एक सुव्यवस्थित नेटवर्क है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और एस जहीर हुसैन को मनाडी, ट्रिप्लिकेन की एक दुकान से पकड़ा और उसके कब्जे से 1 किलो मेथामफेटामाइन जब्त किया। सहायक पुलिस आयुक्त, वीरकुमार के नेतृत्व में पूछताछ करने पर हुसैन ने खुलासा किया कि उसे वाशरमेनपेट के मोहम्मद सुल्तान और ट्रिप्लिकेन के वी. नासिर से प्रतिबंधित पदार्थ प्राप्त हुआ था।

पुलिस ने ए. जुन्नाथ अली, एन. अजहरुद्दीन और नूरुल अमीन को वाशरमेनपेट और ट्रिप्लिकेन से भी गिरफ्तार किया है।

नूरुल अमीन ने आगे खुलासा किया है कि वे पिछले दो वर्षों से सुदूर पूर्वी देशों और ऑस्ट्रेलिया में ड्रग्स भेज रहे हैं।

मादक द्रव्यों का शिकार करने वाले गिरोह के चौंकाने वाले खुलासे से पुलिस को नशीली दवाओं के तस्करों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की विस्तृत जांच शुरू करनी पड़ी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अगर जांच किसी केंद्रीय एजेंसी को सौंप दी जाए तो इससे बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट में मौजूद अंतरराज्यीय गिरोहों के साथ, राज्य पुलिस उस जांच को नहीं संभाल पाएगी जिसके लिए इंटरपोल जैसी एजेंसियों सहित बाहरी समर्थन की आवश्यकता होती है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×