ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tamilnadu: पुलिस ने SDPI के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगाया NSA

यह हमला पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने और देश भर में उसके नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में था.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु (Tamilnadu) में सलेम शहर की पुलिस ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है।

पुलिस ने किचिपलयम के पास ओंथापिल्लई कडू के सैयद अली (42) को गिरफ्तार किया था, जो एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष हैं और पोन्नममापेट के टीपू नगर के के. खादर हुसैन (33) जो एसडीपीआई के 34 वें वार्ड अध्यक्ष हैं। दोनों को 25 सितंबर की तड़के सलेम जिले में आरएसएस नेता के. राजन के आवास पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि यह हमला पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने और देश भर में उसके नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में था।

सलेम शहर के पुलिस उपायुक्त एन. मदासामी ने पुलिस आयुक्त नजमुल होदा को दोनों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की सिफारिश की थी। पुलिस ने इस तथ्य पर एनएसए की सिफारिश की, कि दोनों की हरकतों के कारण इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहा।

पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों की वजह से दो धर्मों के बीच शत्रुता पैदा हुई और राष्ट्रीय और राज्य सुरक्षा, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था बाधित हुई। आयुक्त ने रविवार को उपायुक्त की सिफारिश के आधार पर आदेश जारी किया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×