ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर मुठभेड़ में मारा गया जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी का हत्यारा आतंकी

श्रीनगर मुठभेड़ में मारा गया जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी का हत्यारा आतंकी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीनगर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की हत्या में शामिल एक आतंकवादी शुक्रवार को श्रीनगर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आईजी, कश्मीर, विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, शहीद पीएसआई अर्शीद का हत्यारा बेमिना मुठभेड़ में मारा गया।

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी की गई थी। छिपे हुए आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई और जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

12 सितंबर को श्रीनगर के खानयार इलाके में सब-इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कश्मीर में शुक्रवार को यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले, हाल ही में एक नागरिक की हत्या में शामिल एक आतंकवादी को पुलवामा जिले में मार गिराया गया था। श्रीनगर के शाहिद बशीर शेख के रूप में पहचाना गया, आतंकी 2 अक्टूबर को अपने आवास के पास एसडी कॉलोनी, बटमल्लू निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद शफी डार की हत्या में शामिल था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×