ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tina Dabi ने किया दूसरी शादी का ऐलान, जानिए कौन है नया हमसफर?

प्रदीप गवांडे और टीना डाबी दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Tina Dabi New Husband: कभी सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट तो कभी निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. डाबी ने ऐलान किया है कि वो जल्द दूसरी शादी करने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने मंगेतर की फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

टीना डाबी ने 2016 UPSC परीक्षा के सेकंड टॉपर अतहर खान से 2018 में शादी की थी, लेकिन सिर्फ 2 साल बाद 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है नया हमसफर? 

टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन से संबंधित ये बड़ा खुलासा किया. टीना के होने वालो पति भी एक आईएएस ऑफिसर ही हैं. टीना ने जो फोटो पोस्ट की उसमें देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर बैठे हैं.

टीना डाबी के होने वाले पति का नाम प्रदीप गवांडे है. वो 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. चुरू के कलेक्‍टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है. आईएएस बनने से पहले वो एक डॉक्‍टर रह चुके हैं.

प्रदीप गवांडे और टीना डाबी दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर किया. टीना ने कैप्शन लिखा कि, "मेरे चेहरे पर वो मुस्कान है जो तुमने मुझे दी है" प्रदीप गवांडे ने भी अपने हैंडल से एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "साथ में, रहने के लिए मेरी पसंदीदा जगह है!"

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 22 अप्रैल को टीना और प्रदीप शादी कर सकते हैं, और ये पूरा फंक्शन जयपुर के एक होटल में हो सकता है.

अक्सर सुर्खियों में रहती हैं टीना

टीना सबसे पहले 2015 में UPSC की परीक्षा में टॉप कर चर्चा में आईं थी, इसके बाद 2016 में वो राजस्थान कैडर से आईएएस ऑफिसर बनीं. ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर के बीच प्रेम हो गया इसके बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन ये शादी सिर्फ 2 साल चली. दोनों ने 2020 में अलग होने का फैसला कर के सभी को चौंका दिया. इसके बाद अतहर अपने जम्मू-कश्मीर कैडर में चले गए.

टीना की बहन रिया ने भी पिछले साल यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्होंने सिर्फ 23 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×