भारत कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहा है. 20 जनवरी को, करीब 8 महीने बाद देश में दैनिक आंकड़े 3 लाख से ज्यादा है. देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या भी 20 लाख पहुंचने वाली है. इसी के बीच, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी में चुनाव होने हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
LIVE: IPL 2022 में लखनऊ ने केएल राहुल (कप्तान), स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना
केएल राहुल का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से पहले चुना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के युवा रवि बिश्नोई लखनऊ फ्रेंचाइजी के अन्य दो पसंद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
वित्त वर्ष 21-22 की तीसरी तिमाही में रिलायंस के रेवेन्यू में 52.2% का इजाफा
रिलायंस को वित्त वर्ष 21-22 की तीसरी तिमाही में 209,823 करोड़ रुपये (28.2 बिलियन डॉलर) की कुल आय (ग्रॉस रेवेन्यू) हुई है. जो कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही से 52.2% अधिक है.इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 18,549 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में अपने Q3 FY22 परिणामों की जानकारी दी है.
यूपी चुनाव : बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 85 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बीजेपी ने उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 85 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है.
पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा- दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर
ANI की रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने कहा है कि वो पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट देने की पेशकश की थी.