उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले कुछ दिनों में मतदान है, जिसके देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गोवा की राजधानी पणजी का दौरा करेंगे.
गोरखपुर से नामाकंन दाखिल करेंगे योगी आदित्यनाथ
देश में कोविड केसों में कमी, लेकिन बढ़ रही मौतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र में कोरोना के 13,840 नए मामले दर्ज, 81 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,840 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 27,891 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में आज ओमिक्रोन का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ.
सुपरटेक ट्विन टावर्स मामला में सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर से 28 फरवरी तक घर खरीदारों को भुगतान वापस करने को कहा है.
अखिलेश यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा कर बीजेपी पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, "लोकतंत्र में हिंसा नहीं होनी चाहिए. किसे दोष दिया जाएं? कारण क्या था? कुछ लोग पकड़े गए लेकिन इरादे साफ होने चाहिए. इन लोगों (बीजेपी) ने दावा किया कि अपराधी भाग गए, फिर हमला किसने किया?
दिल्ली में कोरोना के 2,272 नए मामले दर्ज और 20 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,272 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं 4,166 लोग रिकवर हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 11,716 है.