दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन के खतरे के बीच में लोगों ने नए साल का स्वागत किया. जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
Covaxin लगने के बाद न लें पैरासिटामोल या पेनकिलर- भारत बायोटेक
भारत बायोटेक ने कहा है कि Covaxin का टीका लगने के बाद किसी भी पैरासिटामोल या पेनकिलर की सिफारिश नहीं की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.88%, 24 घंटों में 10,665 नए कोरोना मामले सामने आए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,665 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि इसके कारण 8 मौतें हुईं. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या 23,307 तक पहुंच गयी है. चिंताजनक डेटा है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.88% हो गयी है.
"आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है. यह पंजाबियत के खिलाफ है."- सुनील जाखड़
पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अपनी ही राज्य सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि "आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है. यह पंजाबियत के खिलाफ है."
"फिरोजपुर में बीजेपी की राजनीतिक रैली को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधान मंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था."