जम्मू-कश्मीरः आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्ट पर सेना की कार्रवाई
भारतीय सेना ने आज LoC पर प्रिसीशन टार्गेट के जरिए आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी सेना के पोस्ट को निशाना बनाया. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने बॉर्डर के दूसरी छोर जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. ये कार्रवाई कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार हो रहे संघर्षविराम के उल्लंघन के जवाब में की गई.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ब्लास्ट में 2 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ब्लास्ट में 2 लोग घायल हो गए हैं. बांदीपोरा के एसएसपी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा: RBI
RBI ने बताया है कि 3 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 902 मिलियन डॉलर से घटकर 474.66 मिलियन डॉलर पर आ गया है.
वाराणसी में बेलारूस के नागरिक का मिला शव
वाराणसी में बेलारूस का एक 55 वर्षीय पर्यटक अपने कमरे में मृत पाया गया. बताया जा रहा है यह शख्स 28 फरवरी से भेलूपुर पुलिस सर्कल के पास शिवाला इलाके के एक गेस्ट हाउस में रह रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बेलारूस दूतावास को पर्यटक की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया.
आंध्र प्रदेश में बिजली कड़कने से 10 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में बिजली कड़कने से 10 लोगों की मौत हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि ये मौतें तीन जिलों में हुई हैं.