Yes Bank ने शुरू की IMPS, NEFT सेवा
यसबैंक का कहना है कि ग्राहक अब दूसरे बैंक खातों के माध्यम से क्रेडिट बिल, लोन का भुगतान कर सकते हैं. इनवार्ड IMPS/NEFT सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं.
ज्योतिरादित्या सिंधिया के बचाव में शिवराज
ज्योतिरादित्या सिंधिया के इस्तीफे पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जब सिंधिया जी कांग्रेस में थे तो कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिए वह महाराजा थे, अब वे माफिया हैं? यही उनके दोहरे मापदंड हैं.”
सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- पार्टी के लिए बड़ा नुकसान
ज्योतिरादित्या सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर रहे और उनका सम्मान किया, शायद मोदी जी द्वारा दिए गए मंत्रियों के प्रस्ताव के कारण उन्हें लालच में आ गए. हम जानते हैं कि उनका परिवार दशकों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा नुकसान है.”
ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निकाल दिया गया है. हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था, पार्टी से गद्दारी करने वाले के साथ तो ऐसा ही करना पड़ेगा. पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ.पार्टी की हालत हमेशा एक समान नहीं होती. उतार-चढ़ाव तो लगा रहता है. बुरे वक्त में पार्टी का साथ छोड़ना सही नहीं है. मध्य प्रदेश में शायद अब हमारी सरकार नहीं रहेगी. कांग्रेस पार्टी ने उनको राज्यसभा में MP बनने के लिए टिकट दी फिर भी उनको ये रास नहीं आता क्योंकि मोदी जी उनको कह दिए कि तुम्हें हम मंत्री पद देंगे. सिंधिया देख रहे हैं कि मंत्री पद इससे ज्यादा मुनाफे का होगा.अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्कासित किया
इस बीच पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से बाहर कर दिया है. कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित करने को मंजूरी दे दी है.