पंजाबः घायल ASI का हाथ दोबारा जोड़ा गया
पटियाला में निहंग सिखों के हमले में घायल हुए पंजाब पुलिस के ASI के कटे हुए हाथ की सर्जरी सफल हुई है. PGI चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटे की सर्जरी के बाद ASI का कटा हुआ हाथ वापस जोड़ दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के डीजीपी ने डॉक्टरों की टीम और ASI को शुभकामनाएं दीं.
कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी, 3 की मौत
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के रंगवार इलाके में पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी में 3 लोगों की मौत हो गई.
भोपाल में लोगों से पिछले दिनों का ब्यौरा रखने को कहा गया
भोपाल में लोगो से पिछले 21 दिनों का ब्योरा रखने को कहा गया है. इमें उन्हें यह बताना होगा कि उन्होंने कितने लोगों से मुलाकात की. बता दें भोपाल में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. वहां बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस के लोग भी संक्रमण का शिकार हुए है.
कश्मीर: पुंछ जिले में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टर इलाके में पाकिस्तान ने आज लगभग 1:40 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
गुजरात: 900 ब्रिटिशों को वापस लेकर जाएंगे ब्रिटिश एयरवेज के विमान
देशव्यापी बंद के कारण गुजरात में फंसे 900 ब्रिटिश नागरिकों को आने वाले कुछ दिनों में ब्रिटिश एयरवेज तीन उड़ानों के जरिये वापस लेकर जाएगी. ब्रिटिश एयरवेज की तीन उड़ानों को यहां फंसे ब्रिटिश नागरिकों को ले जाने के लिये संचालन की मंजूरी दी जाएगी.