जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, वहीं एक घायल हुआ है.
महाराष्ट्र: पालघर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 घायल
महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर MIDC में एक केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 2 लोग घायल हो गए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, MP में फ्लोर टेस्ट कराने का राज्यपाल का फैसला सही
मध्य प्रदेश सरकार गठन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का आदेश राज्यपाल का सही निर्णय था. बेंच ने कहा कि यह जरूरी था क्योंकि पूर्व सरकार ने अपना बहुमत खो दिया था.
यूपी : पुलिस पर 7 महिलाओं समेत 10 ने किया हमला, सभी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में सात महिलाओं और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बीकापुर गांव में शनिवार देर रात हुई इस घटना के दौरान महिलाओं ने कथित रूप से एक कांस्टेबल का गला घोंटने की कोशिश की.
ट्रक चालकों को मिले 50 लाख रुपए जीवन बीमा का लाभ : AIMTC
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने लॉकडाउ के कारण संकट की घड़ी में देशभर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुगम बनाने में जुटे ट्रक चालकों और उनके सहायकों को मेडिकल स्टाफ, पुलिस व अन्य की तरह बीमा का लाभ देने की मांग की है. एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतारण सिंह अटवाल ने कहा कि कोविड-19 के जोखिम को लेकर ट्रक चालकों और सप्लाई चेन में शामिल लोगों को 50 लाख रुपए की जीवन बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए.