पाकिस्तान ने बालाकोट में सीजफायर उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के बालाकोट और मेंढार सेक्टर में फायरिंग हुई. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
गौतम नवलखा ने NIA के सामने सरेंडर किया
भीमा कोरेगांव मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा ने NIA के सामने सरेंडर कर दिया है.
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई तक निलंबित : नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐलान किया है कि सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई को 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी.
हाकी इंडिया ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की
कोविड-19 महामारी रोकने के लिये राष्ट्रीय लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण हाकी इंडिया ने भी मंगलवार को अपनी सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
गृह मंत्री अमित शाह की अपील, आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें
कोरोना पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और दूसरी रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भण्डार है,इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें.