दिल्ली हिंसा मामले में जामिया छात्र की पुलिस हिरासत बढ़ी
दिल्ली हिंसा मामले में कोर्ट ने जामिया के एक छात्र की पुलिस हिरासत 9 दिन के लिए बढ़ा दी है. छात्र को कथित तौर पर दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में पकड़ा गया है.
चंडीगढ़ में रिहायशी कॉलोनी में आग लगी
चंडीगढ़ में एक रिहायशी कॉलोनी में एक इमारत में आग लग गई है. सेक्टर 17 की एक बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं.
अनुराग श्रीवास्तव बने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता
अनुराग श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पदभार संभाल लिया है. वे रवीश कुमार की जगह ले रहे हैं.
UGC ने सभी विश्वविद्यालयों को मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों को मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया है जिससे लॉकडाउन के दौरान छात्रों के मनोवैज्ञानिक चिंताओं को दूर किया जा सके.
हिमाचल प्रदेश में तबलीगी जमात से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
शिमला के नेरवा इलाके में तबलीगी जमात से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-51 के तहत FIR दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया है कि उनमें से 3 ने 9 मार्च और 1 ने 18 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में भाग लिया था.