ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Pakistan: इमरान को पद से हटाए जाने के बाद सोमवार को चुना जाएगा नया प्रधानमंत्री

इमरान खान ने PM आवास को कहा अलविदा, अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास

Updated
न्यूज
10 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार को चुना जाएगा नया प्रधानमंत्री

रविवार सुबह के शुरुआती घंटों में पाकिस्तानी असेंबली को स्थगित कर दिया गया है. अब सोमवार को असेंबली के सदस्य नया प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करेंगे. यह सेशन सोमवार को दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

1:41 AM , 10 Apr

वेकलम बैक टू पुराना पाकिस्तान- बिलावल भुट्टो

शाहबाज शरीफ के बाद भाषण देने आये पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान के 'न्यू पाकिस्तान' के चुनावी स्लोगन पर तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तान और इस सदन को बधाई. वेकलम बैक टू पुराना पाकिस्तान"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:41 AM , 10 Apr

बदला नहीं लेंगे लेकिन कानून अपना काम करेगा- शाहबाज शरीफ 

अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम घोषित होने के बाद विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए इमरान खान की हार को पाकिस्तान के लिए एक नया अध्याय बताया.

शरीफ के पाकिस्तान के नए पीएम के रूप में खान की जगह लेने की सबसे अधिक संभावना है. शरीफ ने अपने भाषण में कहा, "हम कोई बदला नहीं लेंगे या किसी निर्दोष व्यक्ति को जेल में नहीं डालेंगे, लेकिन कानून अपना काम करेगा"

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण के अंत में शेर पढ़ा कि

जब अपना काफ़िला अज़्म ओ यकीन से निकलेगा,

जहां से चाहेंगे रास्ता वहीं से निकलेगा,

वतन की मिट्टी मुझे एड़ियां रगड़ने दे,

मुझे यकीन है चश्मा वही से निकलेगा।

0
1:22 AM , 10 Apr

इमरान खान नहीं रहे पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम,अविश्वास प्रस्ताव 174-0 से हुआ पास

इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं. उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 174-0 से पास हो गया है. मालूम हो कि पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में बहुमत का आंकड़ा 172 है.

1:17 AM , 10 Apr

Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग खत्म,रिजल्ट जल्द

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Apr 2022, 7:21 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×