देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट. संयुक्त किसान मोर्चा का आज रेल रोको अभियान, जिसकी घोषणा किसानों ने लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद की थी. इसके अलावा आर्यन केस की अपडेट हर खबर की जानकारी यहां.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पूर्व यूएस सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कॉलिन पोवेल का निधन
अमेरिका के पूर्व सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कॉलिन पोवेल का निधन हो गया है. बताया गया है कि कोरोना के चलते हुई परेशानी के बाद 84 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.
नीतीश कुमार ने मजदूरों के हमले पर कहा-
हम इस बात को लेकर वहां अलर्ट कर रहे हैं क्योंकि लोग देश के किसी भी हिस्से में काम करने के लिए स्वतंत्र हैं. उम्मीद है कि इस तरह के लोग जहां रहते हैं उन पर कोई हमला न करे इसके लिए उनकी सुरक्षा के लिए इंतजाम जरूर करेंगे
मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी, बिजली गिरने से 1 की मौत
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है और भोपाल में क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है. राज्य के राजगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह रेल रोको आंदोलन का असर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसे लेकर देशभर में रेल-पटरियों पर किसान संगठन के लोक धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोक रहे हैं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र पर किसानों को कुचलने का आरोप है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की है.