ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में जज की पत्नी और बेटी को कुचलकर मारने की कोशिश, जमानत पर था आरोपी

झारखंड में धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की भी एक ऑटो से धक्का लगने के बाद संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई थी

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश  के अयोध्या में गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी की ओर से अपर जिला और सत्र न्यायाधीश की पत्नी और बेटी को कूचल कर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट का आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था. बाहर आने के बाद उसने अपर जिला और सत्र न्यायाधीश की पत्नी और बेटी को कूचल कर मारने की कोशिश की थी. हालांकि, घटना में जज की पत्नी और बेटी सुरक्षित बताई जा रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
झारखंड में धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की भी एक ऑटो से धक्का लगने के बाद संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई थी

FIR की कॉपी

इनपुट

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से नाराज चल रहा था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट का आरोपी मनुज मल्होत्रा हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था. बताया जा रहा है कि उसने जानबूझकर अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगाड़िया की पत्नी और मासूम बेटी को कुचलने की कोशिश की. क्योंकि, जज की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के तहत मनुज का मामला लंबित है और इससे वह जज से नाराज चल रहा था.

0

जज के ड्राइवर ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

बता दें, इस हादसे में जज की पत्नी और बच्ची सुरक्षित हैं. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मनुज को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, जज के ड्राइवर ने आरोपी मनुज के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्ची को स्कूल लेने गई थी जज की पत्नी

बताया जा रहा है कि शनिवार को जज की पत्नी अपनी बेटी को लेने स्कूल गई थीं. जज की पत्नी कार में ही बैठी थीं, जबकि ड्राइवर बच्ची को लेने के लिए स्कूल के भीतर गया था. इस दौरान आरोपी जज की पत्नी को पहचान गया. इसके बाद आरोपी धमकी देने लगा और बच्ची को साथ में ले जा रही जज की पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की.

वहीं, जज की पत्नी और बेटी को कार से कुचलने की कोशिश की खबर के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में मनुज को गिरफ्तार भी कर लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज शुक्ला मर्डर केस का आरोपी है मनुज

पुलिस का कहना है कि मनुज साल 2019 में शहर के चर्चित मनोज शुक्ला हत्याकांड का आरोपी है. वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल, जमानत पर बाहर है. उधर, पुलिस उसके साथी की तलाश करने में जुटी हुई है.

पढ़ें ये भी: Russia-Ukraine War: यूक्रेन की गुहार पर इजरायली PM बेनेट ने की पुतिन से मुलाकात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें