ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा: अगरतला से ढाका और चटगांव के लिए उड़ान सेवा जल्द

सीएम बिप्लब देब ने कहा- अगरतला में MBB हवाईअड्डा अब ढाका और चटगांव के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा के लिए तैयार है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगरतला, 20 फरवरी (आईएएनएस)। त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि अगरतला हवाईअड्डे से बांग्लादेश के दो महत्वपूर्ण शहरों ढाका और चटगांव के लिए यात्री विमानों का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा : आखिरकार, अगरतला में एमबीबी हवाईअड्डा अब ढाका और चटगांव के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा के लिए तैयार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री जेएम सिंधिया जी को दिल से धन्यवाद। यह पहल त्रिपुरा के लोगों के सपने को पूरा करने के लिए है।

बांग्लादेश के साथ प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा निश्चित रूप से त्रिपुरा के पर्यटन को बढ़ावा देगी और हवाई संपर्क के मामले में राज्य को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। इससे बांग्लादेश के लोगों को विभिन्न तरीकों से लाभ होगा और दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध मजबूत होंगे।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ान-आरसीएस के तहत, मार्गों को अंतिम रूप देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जल्द ही बोलियां मंगाई जाएंगी।

अधिकारी ने कहा, प्रस्तावित निविदा में अगरतला-ढाका-चटगांव रूट पर उड़ानें संचालित करने की इच्छुक एयरलाइन कंपनियों से रुचि की अभिव्यक्ति मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया अगले छह महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी को नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था। अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाईअड्डा अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने के लिए तैयार हो गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, अगरतला से 20 किमी उत्तर में स्थित एमबीबी हवाईअड्डा, विमान और यात्रियों के संचालन के मामले में गुवाहाटी हवाईअड्डे के बाद पूर्वोत्तर का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×