ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रस इस्तीफा: सांसद बेकर बोले, सुनक एक अच्छे पीएम होंगे

बेकर ने आईटीवी के पेस्टन से कहा, मुझे लगता है कि देश को दिशा बदलने की जरूरत है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद कंजर्वेटिव सांसद और उत्तरी आयरलैंड के मंत्री स्टीव बेकर ने कहा है कि भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश चांसलर ऋषि सुनक एक अच्छे प्रधानमंत्री बनेंगे।

बेकर ने आईटीवी के पेस्टन से कहा, मुझे लगता है कि देश को दिशा बदलने की जरूरत है..ऋषि एक अच्छे प्रधानमंत्री होंगे..हमारी पार्टी में ऐसे कई लोग हैं जो अच्छे प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

पद पर केवल 45 दिनों के साथ, ट्रस ने गुरुवार को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह एक उत्तराधिकारी चुने जाने तक प्रधान मंत्री के रूप में बनी रहेंगी, जो एक सप्ताह के भीतर होगा। 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के बाहर बोलते हुए, ट्रस ने स्वीकार किया कि कंजर्वेटिव नेता के लिए दौड़ते समय (चुनाव के दौरान) उन्होंने जो वादे किए थे वह वो पूरा नहीं कर पाई, और उन्होंने अपनी पार्टी का विश्वास खो दिया। उन्होंने कहा, मैं मानती हूं कि स्थिति को देखते हुए, मैं वह जनादेश नहीं दे सकती, जिस पर मुझे कंजर्वेटिव पार्टी ने चुना था। इसलिए मैंने महामहिम से बात करके उन्हें सूचित किया कि मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में लिज ट्रस से हारने के बमुश्किल दो महीने बाद, सुनक एक बार फिर से 100 टोरी सांसदों के साथ उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए पसंदीदा के रूप में उभर रहे हैं। टोरी सदस्यों के एक युगाव सर्वेक्षण में पाया गया था कि 55 प्रतिशत सुनक को वोट दे रहे हैं, जबकि केवल 25 प्रतिशत ट्रस को वोट देंगे।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंजर्वेटिव सांसद इस बात को लेकर पूरी तरह बंटे हुए हैं कि किसे कमान संभालनी चाहिए। बेकर ने आईटीवी पेस्टन से कहा, वद्रोही कंजर्वेटिव सांसद पार्टी की सरकार चलाने की क्षमता को नष्ट कर रहे हैं। ट्रस की आर्थिक योजनाओं के बारे में सुनक की चेतावनियां काफी हद तक सामने आई हैं, जो उसे बाजारों के साथ विश्वसनीयता प्रदान करती है।

ब्लूमबर्ग ने बताया, फिर भी टोरी पार्टी में उनके बड़ी संख्या में दुश्मन हैं। पार्टी के वैचारिक अधिकार पर लगभग 100 सांसद हैं- जिनमें उत्साही ब्रेक्सिटर्स और जॉनसन के समर्थक शामिल हैं- जो सुनक को रोकने के लिए ²ढ़ हैं। सुनक को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। ब्लूमबर्ग ने बताया कि एक मंत्री ने चेतावनी दी कि सुनक को चुनने से टोरी में और भी अधिक लड़ाई होगी।

राजकोष के चांसलर जेरेमी हंट को भी पीएम के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से प्रधानमंत्री बनने से इनकार किया था।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×