दुबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)| एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अविश्वसनीय पारी खेलकर इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टेस्ट रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर स्टोक्स और जैक लीच ने आखिरी विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीनी बल्कि इंग्लैंड को एशेज सीरीज में बनाए रखा। स्टोक्स ने इस मैच में 135 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।
स्टोक्स दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह सितंबर 2017 में तीसरे नंबर पर थे।
स्टोक्स को 44 अंक मिले, जिससे अब उनके 411 अंक हो गए हैं और अब वह वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर से 22 अंक ही पीछे हैं।
स्टोक्स ने बल्लेबाजों की सूची में भी 13 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और अब वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 21वें नंबर से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर जबकि चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं।
गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह पहली बार टॉप टेन में पहुंचने में सफल रहे हैं। इससे पहले वह जनवरी में 15वें स्थान पर थे।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)