ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल टीवीएफ- द वायरल फीवर के सीईओ और फाउंडर अरुणाभ कुमार को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है.
इससे पहले बुधवार को उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. खुद को टीवीएफ की पूर्व महिला कर्मी बताने वाली लड़की ने आरोप लगाया था कि टीवीएफ में 2 साल की नौकरी के दौरान कंपनी के सीईओ अरुणाभ कुमार ने उनका शोषण किया. बुधवार शाम पीड़िता ने अंधेरी ईस्ट के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में जाकर बयान दर्ज कराया.
इन आरोपों के जबाव में अरुणाभ ने कहा था कि ये सब आरोप झूठे हैं और वो महिला के खिलाफ कानूनी कारवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: TVF यौन उत्पीड़न मामला: अरुणाभ कुमार के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)