ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिशा रवि पर अनिल विज के ट्वीट को लेकर अब ट्विटर ने दी सफाई

जांच में ट्वीट आपत्तिजनक नहीं पाया गया- ट्विटर

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर किए गए ट्वीट पर ट्विटर ने सफाई दी है. ट्विटर ने कहा है कि अनिल विज की ओर से किया गया ट्वीट आपत्तिजनक नहीं था. इससे पहले एक यूजर की शिकायत पर ट्विटर ने अनिल विज के ट्वीट को डिलीट कर दिया था. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद फिर से ट्वीट दिखने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्मनी के एक यूजर की शिकायत पर ट्विटर ने अनिल विज के ट्वीट को डिलीट करके उन्हें नोटिस जारी किया था. लेकिन जांच के बाद ट्विटर ने ये पाया कि अनिल विज का ट्वीट आपत्तिजनक नहीं है.

0

दिशा रवि पर क्या था अनिल विज का ट्वीट

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट केस में बेंगलुरु से गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री ने अनिल विज ने ट्वीट में कहा था कि ‘’देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में है, उसका समूल नाश होना चाहिए. फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिशा रवि को लेकर किए गए इस ट्वीट के बाद विपक्षी नेताओं ने अनिल विज की कड़ी आलोचना की. इस ट्वीट को लेकर ट्विटर से शिकायत की गई, साथ ही अनिल विज का ट्विटर अकाउंट बंद करने की मांग की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज के ट्वीट पर ट्विटर की सफाई

दिशा रवि पर किए गए अनिल विज के इस ट्वीट को ट्विटर ने एक जर्मन यूजर की शिकायत पर हटा दिया. ये शिकायत जर्मनी के नेटवर्क इन्फोर्समेंट एक्ट के तहत की गई थी, जिसके मुताबिक सोशल नेटवर्क प्रोवाइडर्स के एक तय समय सीमा के अंतर्गत नियमों के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक ट्वीट को डिलीट करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि बाद में जांच में ट्विटर ने ये पाया कि जर्मन लॉ के हिसाब से इस ट्वीट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और यह ट्वीट हटाने लायक नहीं है. इसके बाद ट्विटर ने अनिल विज के ट्वीट को बहाल कर दिया.

बता दें कि क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को किसानों के प्रदर्शन से संबंधित टूलकिट को एडिट और कथित रूप से साझा करने पर बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. टूलकिट में किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा से संबंधित एक्शन प्लान का जिक्र था. फिलहाल दिशा रवि दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×