ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में एनकाउंटर जारी, एक नहीं दो संदिग्ध आतंकी छुपे हैं: एडीजी

लखनऊ में संदिग्ध आतंकी ने पुलिस पर फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि यह हमला ठाकुरगंज इलाके में हुआ है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एटीएस और संदिग्ध आतंकियों के बीच एनकाउंटर

दो संदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की खबर

सर्च ऑपरेशन के बाद एक संदिग्ध आतंकी ने एटीएस पर की थी फायरिंग

संदिग्धों के तार आज मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन ट्रेन धमाके से जुड़े हो सकते हैं

मध्यप्रदेश में भी तीन संदिग्धों को पकड़ा गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में जारी मुठभेड़ में पुलिस ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि ठाकुरगंज में एक नहीं दो संदिग्ध छुपे हुए हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक उन्हें पहले घर में एक संदिग्ध आतंकी होने का शक था लेकिन बाद में दो के छुपे होने की पुष्टि की गई है.

0

इससे पहले लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सैफुल नाम के संदिग्ध आतंकी ने पुलिस पर फायरिंग की. बाद में दोनों तरफ से फायरिंग की गई. एनकाउंटर अभी भी जारी है. सैफुल एक घर में छुपा हुआ है. शुरुआत में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी लेकिन बाद में ये रुक गई. एटीएस ने सैफुल से बात करने की भी कोशिश की. खबरों के मुताबिक उसने कहा कि वो जान दे देगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा. पुलिस ने चिली बम और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. कुछ देर बाद फायरिंग तेज हो गई और सैफुल के घायल होने की खबर आई.

बताया जा रहा है कि सैफुल के तार भोपाल-उज्जैन ट्रेन धमाके से जुड़े हो सकते हैं. यूपी एटीएस को केरल एटीएस से इस आतंकी की जानकारी मिली थी. एटीएस के ऑपरेशन के दौरान एनएसजी को भी तैयार रखा गया है.

मध्यप्रदेश ट्रेन विस्फोट के आतंकियों से जुड़े तार

वहीं मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट के तार आतंकवादियों से जुड़ने लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है. राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि

होशंगाबाद जिले के पिपरिया में बस से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर (लॉ एंड ऑर्डर) मकरंद देउस्कर ने बताया कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर गाड़ी में जो विस्फोट हुआ वो कम क्षमता वाला था. इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.

भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर गाड़ी 59320 मंगलवार सुबह जब स्टेशन से निकली तो एक डिब्बे में विस्फोट हो गया, जिसमें आठ यात्री घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×