ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: बरेली में ट्रक से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जल गए 8 लोग

Uttar Pradesh: पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार का टायर फट गया था, ऐसी संभावना है कि इसी के बाद कार की टक्कर ट्रक से हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार, 9 दिसंबर की देर रात को एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद कार में भयानक आग लग गई और एक बच्चे सहित आठ लोगों की जलकर मौत हो गई है. ये घटना बरेली (Bareilly Accident) के बरेली-नैनीताल हाईवे पर हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुर्घटनास्थल के फुटेज के अनुसार, जलती हुई कार को नैनीताल हाईवे पर देखा गया, वहीं उसके बगल में एक ट्रक भी देखा गया है. दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे बंद थे. आग लगने के बाद कार के दरवाजे नहीं खुले. इसी वजह से संभवत: लोगों की जलकर मौत हुई है.

"आर्टिका कार और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है, कार में सवार लोग किसी शादी से लौट रहे थे. कार में खतरनाक आग लग गई और फिलहाल यही समझ आ रहा है कि कार के दरवाजे सेंट्रली लॉक्ड थे, इस वजह से अंदर बैठे लोग दरवाजा नहीं खोल पाए और उनकी जलकर मौत हो गई. ड्राइवर को गाड़ी के नंबर से ट्रेस कर लिया गया है और दो अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है."
सुशील चंद्रभान, एसएसपी बरेली

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि कार का टायर फट गया था, ऐसी संभावना है कि इसी के बाद कार की टक्कर ट्रक से हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×