उन्नाव (Unnav) में एक हफ्ते पहले दलित युवक पर हमला करनेवाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना एक हफ्ते पहले की है, मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोटें आई थी. दबाव के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी न होने पर उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी इसके बाद पुलिस हरकत में आई आरोपियों की तलाश में लगातार पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी,
देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में नामित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें एक आरोपी की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
5 जुलाई की देर रात मोहल्ला पूरब खेड़ा के रहने वाले विशाल सिंह उसी मोहल्ले में रहने वाले गौरव अग्निहोत्री के पास गया था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज और झगड़ा शुरू हो गया. विशाल सिंह का आरोप था कि वहीं मोहल्ले के रहने वाले हैं राजेश बाजपेई ने उसे जातिसूचक गालियां दी और जमकर मारा पीटा इससे उसकी आंख फूट गई.
इलाज के लिए जिला अस्पताल गया तो डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया था. पुलिस प्रशासन में अच्छी पैठ रखने वाले राजेश बाजपेई के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस में मुकदमा नहीं दर्ज किया.
दो दिन बाद भारी दबाव के चलते गौरव अग्निहोत्री और राजेश बाजपेयी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर 9 जुलाई को पीड़ित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा और उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया था.
सीएम कार्यालय से फोन आने के बाद फोन उन्नाव के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. उधर पीड़ित की आंख का सिटी स्कैन हुआ तो रिपोर्ट में गंभीर चोटें आई. इधर लगातार सोशल मीडिया पर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे इसके बाद पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी .
बीती रात उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मुकदमे में आरोपित राजेश बाजपेई राहुल बाजपेई, और गौरव अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया. मामले में देर रात पकड़े गए आरोपी राजेश बाजपेई की हालत बिगड़ी तो पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,. पुलिस सुरक्षा में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)