ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hathras: लापरवाही के चलते स्कूल में बंद छूटा बच्चा,10 शिक्षक सस्पेंड

Hathras: इस मामले में जांच कमेटी भी गठित की गई है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के हाथरस (Hathras) में शिक्षकों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. शिक्षकों की लापरवाही के कारण 27 जुलाई को एक बच्चा कमरे में 4 घंटे तक बंद रहा. जब ग्रामीणों ने कमरे में बंद बच्चे का वीडियो वायरल किया तो मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और बच्चे को बाहर निकाला गया.

इस मामले में दस शिक्षकों को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है, कुछ शिक्षामित्रों के वेतन को भी रोक दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह मामला हाथरस के सासनी तहसील के गांव नगला सिंह का है जहां कि एक मॉडल स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही से एक बच्चा 4 घंटे कमरे में बंद रहा, जिसे बाद में ताले को तोड़ कर बहार निकाला गया था.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में एक जांच कमेटी भी गठित की है. अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में 10 शिक्षक दोषी पाए गए हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है, इसके अलावा तीन शिक्षा मित्र और एक इंस्ट्रक्टर का वेतन रोका गया है.

यह मामला मेरे संज्ञान में आया था कि एक बच्चे को शिक्षकों की लापरवाही की वजह से चार घंटे तक बंद रहना पड़ा. इस संबंध में दस शिक्षकों को निलंबित किया गया है, साथ ही तीन शिक्षा मित्र और एक इंस्ट्रक्टर का वेतन रोक दिया गया है. बच्चों की पढ़ाई जारी रहे इसके लिए अन्य शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. जांच कमेटी भी बनाई गई है, जिसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी.
संदीप कुमार, जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी, हाथरस
Hathras: इस मामले में जांच कमेटी भी गठित की गई है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

शिक्षकों को जारी किया गया निलंबन आदेश

फोटो- क्विंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×