ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: परीक्षा केंद्र में नकल करते पकड़ा गया गिरोह, 26 लोग हिरासत में

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोगों में दो बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकर्मी हैं. इनमें एक शिक्षामित्र भी शामिल है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में सॉल्वर गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर मुरादाबाद में एक बड़े सॉल्वर गैंग को पकड़ा गया है. इसमें 26 लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान पुलिस ने 4 महिला समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 3 शिक्षक भी हैं. पुलिस आरोपियों को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है.

पूछताछ में इस गैंग से बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है. बलिया पेपर लीक के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड परिक्षा में नकल के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये पूरी घठना बीएस इंटर कॉलेज की है, यहां नकल माफियाओं द्वारा सामूहिक तौर पर नकल करवाई जा रही थी, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को की गई. शिकायत मिलते ही जिलाधकारी ने एक टीम को जांच के लिए रवाना कर दिया. भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने स्कूल में पहुंचकर देखा गया तो परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से जारी थी, लेकिन परीक्षा केंद्र के बराबर में बीएस डिग्री कॉलेज के कमरे में कुछ लोग अलग से परीक्षा कॉपी लिख रहे थे. टीम ने इसकी जांच की तो पता चला कि ये सभी यूपी बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर को सॉल्व कर रहे हैं.

पुलिस परीक्षा परीक्षा सॉल्व कर रहे 26 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोगों में दो बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकर्मी हैं. साथ ही इनमें एक शिक्षामित्र भी शामिल है.

NSA के तहत कार्रवाई की भी संभावना तलाश रहे- जिलाधिकारी

इस छापेमारी में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बीआरओ अरुण कुमार दुबे की अध्यक्षता में टीम बनाई. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर छापा मारने वाली टीम में एसपी देहात विद्यासागर में अपर जिला अधिकारी परमानंद सिंह, क्षेत्र अधिकारी ठाकुरद्वारा अनूप सिंह, कोतवाली ठाकुरद्वारा प्रभारी मोहित चौधरी सहित शिक्षक विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि,

सूचना मिली की यहां पर जो डिग्री कॉलेज है, वहां कुछ लोगों की कॉपियां लिखी जा रही थी, इसके बाद फ्लाइंग स्कॉड की टीम मौके पर तत्काल पहुंची और वहां जाने पर पाया गया कि वहां पर 15 बच्चों की 15 कॉपियां लिखी जा रही थी, और ये वो लोग थे जो परीक्षार्थी नहीं हैं. वहां पर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जो भी अभियुक्त हैं, सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे बताया कि हम इस मामले में एनएसए की कार्रवाई की भी संभावना तलाशेंगे और संभावना पाए जाने पर ऐसी कार्रवाई करने में भी कोई हिचक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि इस मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई हो, और जो भी इसके आड़े आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×