ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP निकाय चुनाव से पहले हो गई थी आशिया बी की मौत, फिर भी लोगों ने वोट देकर जिताया

UP News: आशिया बी का नामांकन दाखिल करने के 4 दिन बाद निधन हो गया था लेकिन फिर भी लोगों ने उन्हें जिताया.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी (UP) के अमरोहा (Amroha) में एक युवती की मौत के बाद भी वह नगर पालिका (Hasanpur Nagar Palika) का चुनाव जीत गई है. दरअसल 25 साल की आशिया बी (Ashiya B) ने हसनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 से नामांकन दाखिल किया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद और चुनाव से पहले ही उनकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी वह चुनाव जीत गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशिया बी शादी 10 महीने पहले ही हुई थी जिसके बाद वह रामपुर से अमरोहा आई थीं. उन्होंने अपने वॉर्ड के लोगों से बातचीत करने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया और नामांकन दाखिल किया लेकिन नामांकन दाखिल करने के 4 दिन बाद ही आशिया की मौत हो गई थी. ये खबर उनके वॉर्ड में फैल चुकी थी लेकिन इसके बावजूद लोगों ने अपने वॉर्ड के लिए मृत प्रतिनिधि आशिया को ही चुना.

आशिया को किसी पार्टी का समर्थन नहीं था उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. आशिया के पति मुन्तजीब अहमद ने कहा कि "आशिया दिलखुश और मिलनसार थी. किसी को अपना बनाने के लिए उसके लिए एक ही मुलाकात काफी होती थी. कुछ महीने पहले हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया था. आशिया ने कहा था कि राजनीति में जाने से पहले वह इलाके के लोगों से बात करके उनका मत जानेगी."

मुन्तजीब के अनुसार, आशिया ने वार्ड के लोगों से रूबरू होकर बात की थी. वॉर्ड के लोगों ने उन्हें ही वोट देने का वादा भी किया था. वह अपने इलाके को बदलना चाहती थी. आशिया ने 16 अप्रैल को वॉर्ड नंबर 17 से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था लेकिन 19 अप्रैल को अचानक आशिया की तबियत बिगड़ी. डॉक्टर ने बताया कि उनके अपेंडिक्स में इंफेक्शन हो गया है और उसके बाद उनकी मौत हो गई.

आशिया महज जूनियर हाईस्कूल तक पढ़ी थी. वॉर्ड में 2,587 वोट है और कुल 56.13 फीसदी वोटिंग हुई. आशिया को 604 वोट मिले और उनकी प्रतिद्वंदी मितिलेश को 297 वोट.

हसनपुर के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि, "आशिया बी की नामांकन के बाद मृत्यु हो गई थी. पहले चरण में 4 मई को यहां मतदान था. चुनाव प्रक्रिया रोकी नहीं जा सकती थी. वह सभासद निर्वाचित हुई है. अब आगे जल्द ही यहां उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×