संसद (Parliament) के दोनों सदनों में आज एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा किया, जिस वजह से दोनों की सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि संसद में इस तरह से सांसदों का हंगामा अगर ऐसे जारी रहा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी खुद लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है, अगर ऐसा नहीं है तो पेगासस मुद्दे पर चर्चा करने में उनको किस बात का डर है. विपक्ष ने बार-बार गुहार लगाई है कि इसपर पहले चर्चा की जाए.
पेगासस कांड को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. पंजाब से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया,
तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई. पेगासस मुद्दे ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बार-बार स्थगन को मजबूर किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)