ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद के दोनों सदनों में आज फिर हंगामा, स्पीकर बोले- लेना पड़ेगा सख्त एक्शन

Congress के कई सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद (Parliament) के दोनों सदनों में आज एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा किया, जिस वजह से दोनों की सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि संसद में इस तरह से सांसदों का हंगामा अगर ऐसे जारी रहा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी खुद लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है, अगर ऐसा नहीं है तो पेगासस मुद्दे पर चर्चा करने में उनको किस बात का डर है. विपक्ष ने बार-बार गुहार लगाई है कि इसपर पहले चर्चा की जाए.

पेगासस कांड को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. पंजाब से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया,

तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई. पेगासस मुद्दे ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बार-बार स्थगन को मजबूर किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×