ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: उरी में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, अब तक 2 ढेर

आतंकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. ऑपरेशन में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है. ऑपरेशन रविवार सुबह से ही लगातार जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को हुए थे दो आतंकी हमले

एक दिन पहले ही आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में राजपोरा पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था. हमले में दो जवान घायल हुए थे. जिनमें से एक की हॉस्पिटल में मौत हो गई.

दूसरा हमला शोपियां जिले में हुआ था. यहां आतंकियों ने पुलिस पर ग्रेनेड से हमला किया था. हांलाकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ.

इससे पहले दो नवंबर को अनंतनाग में आतंकियों ने मत्तान शहर लौट रहे सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें दो जवान मामूली रुप से घायल हुए थे.

सेना ने चलाया है ऑपरेशन ऑलआउट

आतंकी अकसर सेना और नागरिक जगहों पर हमला करते रहते हैं. इसके जवाब में सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट चलाया है.

इसमें पिछले 6 महीनों में करीब 80 आतंकियों को मार गिराया गया है. इस ऑपरेशन में हिजबुल और लश्कर के आतंकी खास तौर पर निशाने पर होते हैं.

खबर को अपडेट किया जाएगा...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×