ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी' गा रहे थे छात्र,प्रिंसिपल को कर दिया सस्पेंड

Bareilly में हिंदू संगठन की शिकायत के बाद शिक्षक पर की गई कड़ी कार्रवाई.

Published
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareily) के एक सरकारी स्कूल में "लब पे आती है दुआ है बनकर तमन्ना मेरी" गाते छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है. जो हिंदू संगठनों को पसंद नहीं आया और इसके खिलाफ शिकायत तक कर दी गई. बता दें कि ये छात्र स्कूल के प्रेयर में ये गाना गा रहे थे. जिसके खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं बीएसए ने प्रिसिंपल नायक सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली के फरीदपुर परा मोहल्ले में स्थित कंपोजिट कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिसिंपल नायक सिद्दीकी पर आरोप लगाया गया कि वे कथित रूप से मुस्लिम विधि से प्रार्थना करवाते हैं. स्कूल में प्रार्थना का 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अल्लामा इकबाल की नज्म "लव पे आती है दुआ बन कर तमन्ना मेरी, मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको" प्रार्थना करवाई गई है.

वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. हिंदू संगठनों ने जो तहरीर फरीदपुर थाने में दी है उसमे आरोप लगाया है कि स्कूल में प्रिसिंपल नायक सिद्दीकी और वजरूद्दीन द्वारा जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नियत से सुबह बच्चों (छात्र छात्राओं) को मुस्लिम विधि से प्रार्थना करवाई. साथ ही आरोप लगाया गया है कि बच्चों को भी धमकाया जा रहा है कि यही प्रार्थना करनी है. हिंदू संगठन का आरोप है कि दोनों अध्यापकों का छात्र छात्राओं को इस्लाम धर्म की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से ये किया जा रहा है.

वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि, फरीदपुर में सरकारी विद्यालय में एक धर्म विशेष की प्रार्थना कराने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शिक्षा विभाग को जानकारी दे दी गई है. बीएसए विनय कुमार ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×